जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं और अब बचे हुए तीन चरणों को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं।
इस दौरान दोनों दलों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ साफ देखी जा सकती है। ऐसे में दोनों ही डाल एक दूसरे की नाकामी को जनता के सामने पेश कर रहे हैं।
मोदी लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं तो दूसरी ओर मोदी लगातार कांग्रेस शासन काल की नाकामी को उजागर करने का काम भी कर रहे हैं।
दूसरी तरफ कांग्रेस भी मोदी सरकार को गर्ने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर ले रहे हैं। इस दौरान दोनों दलों के बीच में जुबानी जंग तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस ने अपने वार रूम को काफी मजबूत किया है। कांग्रेस का वार रूम लोकसभा की 130 सीटों पर अपनी पहली नजर बनाकर रखा हुआ है।
वार रूम के माध्यम से हर सीट का विश्लेषण किया जा रहा है और प्रत्याशियों को जनता की पसंद और नापसंद से भी रूबरू कराया जा रहा है। कांग्रेस का वारूम समय-समय पर सर्व करता है और जनता के मूड को जाने की कोशिश करता है। कांग्रेस का वार रूम बेहद ठोस रणनीति बना रहा है। जनता के बीच दमदार उपस्थिति दर्ज कराने पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस की वार टीम अपनी नजर बनाए रखती है। सोशल मीडिया पर कैसे जनता के बीच मुद्दों को उठाया जाए ताकि लोकसभा चुनाव में उसकी पार्टी को फायदा मिल सके। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की टीम का खास फोकस है और उसे उम्मीद है कि 326 लोकसभा सीटों में से ए कैटेगरी की 135 सीटे ऐसी हैं, जिस पर कांग्रेस जीत का परचम बुलंद कर सकती है। इन सीटों पर जातिगत समीकरण, उम्मीदवार, आरक्षण और संविधान जैसे मुद्दे प्रभावी साबित हो रहे हैं। कांग्रेस की वार टीम के काम बटे हुए हैं। एक टीम पूरी तरीके से सोशल मीडिया संभालती है तो दूसरी टीम अखबारों में छपी खबरों पर अपनी पहली नजर बनती है और उसे पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पार्टी को जनता से जुड़े मुद्दों से अवगत कराती है। वही प्रत्याशियों को लेकर भी कांग्रेस की वार टीम काम करती है। जिन प्रत्याशियों को बड़ी रैली करनी है और उसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे या फिर कांग्रेस की कोई अन्य बड़े नेताओं को बुलाना है उसके लिए भी वार रूम की टीम काम करती है। कुल मिलाकर कांग्रेस की वार रूम उनकी टीम इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरी तरीके से ठोस रणनीति के साथ काम कर रही है।