न्यूज़ डेस्क
राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के दो और विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। बताया जा रहा है कि करजन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू भाई चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने दोनों विधायकों का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।
कांग्रेस विधायकों के इस कदम से बीजेपी को फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। बता दें कि गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास 103 विधायक हैं।जबकि एनसीपी से एक और बीटीपी से 2 विधायकों का भी उसे समर्थन मिला हुआ है इससे बीजेपी के पास विधायकों की कुल संख्या 106 हैं।
जबकि कांग्रेस के पास 73 विधायक थे इसमें से सात विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया और अब कांग्रेस के पास 66 विधायक हैं। साथ ही एक निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवानी का कांग्रेस को समर्थन प्राप्त हैं।
Two MLAs Akshay Patel and Jitu Bhai Chaudhary (both from Congress) have resigned voluntarily from the post of MLA and I have accepted it: Rajendra Trivedi, Gujarat Assembly Speaker pic.twitter.com/nKqSeRgafo
— ANI (@ANI) June 4, 2020
गौरतलब है कि गुजरात में राज्यसभा की एक सीट हैं जिसके लिए 38 वोटों की जरूरत पड़ेगी। कांग्रेस विधायकों के इस कदम से दो सीट तो अब सीधे तौर पर बीजेपी की झोली में जाती साफ़ दिखाई पड़ रही है। जबकि कांग्रेस को दो सीटें जीतने के लिए 76 वोट चाहिए जोकि उसके लिए एक बड़ी चुनौती से कम नहीं दिख रही है।
ये भी पढ़े : राहुल से राजीव ने कहा-कोरोना से अमीर और समृद्ध लोग प्रभावित हैं इसलिए शोर ज्यादा
ये भी पढ़े : क्या ममता के राज में प्रेस की आजादी सचमुच खतरे में है?
ये भी पढ़े : क्या शिवपाल सपा की साइकिल को देंगे रफ्तार ?
इसका पूरा फायदा बीजेपी उठाना चाह रही है।इसके लिए कांग्रेस के पूर्व नेता नरहरि अमीन को अपने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर मैदान में भी उतार चुकी है। इसके अलावा बीजेपी ने अभय भारद्वाज और रमीवा बेन बारा को चुनाव में उतारा है।जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी हैं।