जुबिली स्पेशल डेस्क
विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपना पद संभाल लिया है लेकिन बीजेपी उनकी नियुक्ति पर कड़ा विरोध कर रही है।
अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अकबरुद्दीन ओवैसी को क्यों प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। उन्होंने साफ किया है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वही किया जो करना सही था।
उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से विशेष बातचीत में कहा कि विधानसभा में वरिष्ठता के आधार पर, मुझे प्रोटेम स्पीकर होना चाहिए था, जो कांग्रेस पार्टी का सबसे वरिष्ठ विधायक है, लेकिन चूंकि मैंने मंत्री के रूप में शपथ ली है, इसलिए प्रक्रिया ने मुझे प्रोटेम स्पीकर बनने की अनुमति नहीं दी, तो फिर हमने अन्य 6-टर्म विधायकों, सबसे वरिष्ठ विधायकों को देखा।
सभी पार्टियों में अकबरुद्दीन औवेसी सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. इसलिए यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पिछली बीआरएस सरकार के दौरान भी पालन की जाने वाली एक सामान्य प्रक्रिया थी।
उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जो सही था उसके आधार पर निर्णय लिया गया, किसी एक्सटर्नल फैक्टर के कारण ऐसा नहीं किया गया। बता दें कि बीजेपी ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाया है और तेलंगाना बीजेपी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी ने शपथ का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
इशारों में कहा कि कांग्रेस वहीं कर रही है जो पिछली सरकार ने किया था लेकिन कांग्रेस ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और सिर्फ हमने वही किया जो करना सही था।