जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन अब पूरी तरह से पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस ने यूपी में समाजवादी के साथ गठबंधन किया जबकि केजरीवाल के साथ कांग्रेस का गठंबधन हो गया है लेकिन टीएमसी और कांग्रेस के बीच पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी है जानकारी मिल रही है कि ममता बनर्जी रविवार को एक रैली में लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की 42 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।
अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका होगा। माना जा रहा है कि दोनों के बीच की बातचीत पूरी तरह से फेल हो गई और अब ममता बनर्जी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।
पहले बताया जा रहा था कि टीएमसी और कांग्रेस के बीच पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय हो गया है और दोनों के बीच फिर गठबंधन का रास्ता खुल गया था लेकिन रविवार को इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसके बाद ममता ने साफ कर दिया है वो अकेले ही बंगाल में चुनाव लड़ती हुई नजर आयेंगी।
कुल मिलाकर देखा जाये तो इंडिया गठबंधन अब पूरी तरह से एकजुट नजर आ रहा है। एनडीए को कितनी चुनौती दे पायेंगे ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है कि उसके सहयोगियों के साथ अच्छी बात चीत हो रही है और गठबंधन के रास्ते भी आसानी से खुल रहे हैं।