जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच एक तरफ जहां बागी सचिन पायलट ने अपना रूख नरम किया हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बगावत करने वाले अन्य विधायकों पर हंटर चला रही है। कांग्रेस ने पायलट गुट के दो विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि सचिन पायलट अपनी स्थिति साफ करें।
राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश का पर्दाफाश।
राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षडयंत्र हुआ बेनकाब!भाजपा कर रही ‘जनमत का अपहरण’ व ‘प्रजातंत्र का चीरहरण’!
‘चीन’ व ‘कोरोना’ से लड़ने की बजाय ‘सत्ता लूटने’ का कुकृत्य कर रही भाजपा।
हमारा बयान: pic.twitter.com/nPh8jSh8OJ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 17, 2020
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट गुट के दो बागी विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इस मामले में अब SOG में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और जांच करने की मांग की गई है।
वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि दो वायरल ऑडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ तुरंत FIR होनी चाहिए और गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस बारे में SOG में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
ये भी पढ़े: यूपी में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, लखनऊ के इन इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन
#WATCH The tapes that have surfaced between yesterday evening & today morning show that BJP has, prima facie, conspired to topple Congress govt & buy MLAs’ loyalty. BJP dwara janmat ka apaharan aur prajatantra ke cheerharan ki koshish ki ja rahi hai: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/zguy8xQUIa
— ANI (@ANI) July 17, 2020
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कल शाम और आज तक जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र किया गया है। ये साफ है कि चीन या कोरोना से लड़ने की बजाए भाजपा और मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है।
ये भी पढ़े: पायलट वापसी करते हैं तो पार्टी में उनका कद पहले जैसा होगा या नहीं?
वहीं कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए दोहराया कि राजस्थान की सरकार को गिराने के लिए एक चाल चली गई थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक फोन पर हुई बातचीत के ट्रांसक्रिप्ट को दिखाते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने के लिए योजना बनाई गई थी।