जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान मे 25 अक्टूबर को चुनाव होना है और इसके नतीजे तीन दिसंबर को आ जायेगे। ऐसे में वहां पर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस की वहां पर सरकार है लेकिन वहां पर हर पांच साल में सरकार बदल जाती है।
इस तरह का इतिहास राजस्थान में रहा है। हालांकि कांग्रेस इस बार इतिहास बदलने का दावा कर रही है और उसे उम्मीद है कि जनता उसे फिर सत्ता में वापसी करायेंगी। उधर देश के जाने-माने न्यूज चैनल का एक सर्वे सामने आया है जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े हैं।
दरअसल एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने सर्वे सामने आया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह से नई रणनीति काम शुरू किया है।
इस दौरान उसने पूरी ताकत झोंक दी है। इतना ही नहीं चुनाव जीतने के लिए प्रचार के लिए स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे हो रहे हैं।
सीवोटर के सर्वे में जनता से पूछा गया था कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही रार का किनता फर्क पड़ेगा।
इस पर लोगों का कहना कुछ ही था। 53 फीसदी लोगों का मानना है कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लड़ाई से कांग्रेस को नुकसान होगा।
बता दें कि गहलोत सचिन पायलट के बीच काफी समय से रार चल रही थी लेकिन कांग्रेस ने वक्त रहते सारी स्थिति को संभाल लिया है और एक साथ मजबूती से चुनाव लडऩे की बात कह रहे हैं।
सर्वे के मुताबिक 29 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के झगड़े से कांग्रेस को नुकसान नहीं होगा।इसके अलावा 16 फीसदी लोगों का ये मानना है कि गहलोत-पायलट की लड़ाई से कांग्रेस को थोड़ा बहुत ही नुकसान होगा, जबकि दो प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं।