जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में मणिपुर जल रहा है और यहां पर 2 महीने से हिंसा से हो रही है। दूसरी ओर पुलिस और सुरक्षा बलों ने अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में अपना एक्शन और तेज करते हुए हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया।
इस बीच मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर का दौरा करने वाले हैं।
इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को एक ट्वीट के द्वारा दी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार (27 जून) को ट्वीट किया कि राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर के दौरे पर रहेंग। वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।
वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है और वहां समाधान की जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके।
ये एक मानवीय त्रासदी है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पूर्वात्तर के राज्य में जारी हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।