- प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर एफआईआर
- यूपी सरकार को भेजी गई बसों की लिस्ट का मामला
स्पेशल डेस्क
लखनऊ। प्रवासी मजदूरों के लिए बसों को लेकर कांग्रेस और योगी सरकार अब आमने-सामने आ गई है। कांग्रेस की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए बसें देने के मामले में तब नया मोड आ गया है जब यूपी अध्यक्ष अजय लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें आगरा के पास ही राजस्थान बॉर्डर से हिरासत में लिया है। इस दौरान जमकर हंगामा होने की सूचना है। अजय कुमार लल्लू के साथ मथूरा के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक उन्हें फतेहपुर सीकरी थाने ले जाने की बात भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि यहां उन्हें जमानत मिल सकती है।
इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कहा है कि योगी सरकार मानवता को शर्मसार करने वाली राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाँधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 1000 बसों को चलाने की अनुमति मांगी। लेकिन मजदूर और गरीब विरोधी योगी सरकार की मंशा नहीं है कि गरीब प्रवासी मजदूर भाई-बहन अपने घर वापस लौटें।
उप्र सरकार ने हद कर दी है। जब राजनीतिक परहेजों को परे करते हुए त्रस्त और असहाय प्रवासी भाई बहनों को मदद करने का मौका मिला तो दुनिया भर की बाधाएँ सामने रख दिए। @myogiadityanath जी इन बसों पर आप चाहें तो भाजपा का बैनर लगा दीजिए, अपने पोस्टर बेशक लगा दीजिए लेकिन हमारे सेवा भाव..1/2 pic.twitter.com/4SW3cax2H5
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 19, 2020
यह भी पढ़ें : कोरोना: विपक्ष करेगा बैठक, ममता व उद्धव होंगे शामिल लेकिन कांग्रेस पर सस्पेंस
यह भी पढ़ें : प्रियंका-योगी बस पॉलिटिक्स: कौन किस पर भारी
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी आखिर फुटपाथ पर क्यों बैठ गए
यह भी पढ़ें : राहुल ने आगे बढ़कर आखिर पीएम मोदी को शुक्रिया क्यों कहा
यूपी कांग्रेस कमेटी के तरफ से जारी बयान में बताया गया कि आगरा में यूपी सीमा पर जब प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रवासी मजदूर भाई-बहनों के लिए बसों को प्रदेश में लाने की बात करने लगे तो पुलिस ने उनसे पास की मांग करने लगे।
अजय कुमार लल्लू ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपर मुख्य सचिव गृह ने पत्र लिखकर बसों को गाजियाबाद की सीमा पर लाने के लिए अपने भेजे गए पत्र में कहा है। उधर प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर एफआईआर होने की बात सामने आई है। यूपी सरकार को भेजी गई बसों की लिस्ट का मामला में उनपर इस तरह का एक्शन लिया गया है।