जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद अब विवादों में घिर गई हैं। उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे बॉडी शेमिंग करार दिया है।
शमा मोहम्मद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है।
साथ ही वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं।” इसके बाद एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व कप्तानों की तुलना में उनमें ऐसा क्या खास है? वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है।”
शमा मोहम्मद के इस बयान पर विवाद बढ़ता देख कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह उनके निजी विचार हैं और पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाडियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।” उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को यह पोस्ट हटाने के लिए कहा है।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियाँ, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं! मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है! वैसे कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है!’