जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को एक बार फिर ईडी पूछताछ करने जा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर अब कांग्रेस ने बीजेपी पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाया।
दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं कांग्रेस ने ये भी कहा कि यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार ने कभी भी मोदी-शाह को जांच एजेसिंयों के द्वारा कभी समन नहीं भेजा।
कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा है कि ये पूरी तरह से सच है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, जिसने मोदी को तलब किया था।
इसमें यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की कोई भूमिका नहीं थी। शक्तिसिंह गोहिल यही नहीं रूके उन्होंने आगे यहां तक का कि बीजेपी और उसके समर्थक यह दावा करके भारत के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 2002 के गुजरात दंगों की जांच कर रही एसआईटी के सामने बिना शोर-शराबा किए पेश हुए थे।
सच्चाई यह है कि बीजेपी ने पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी, यूपीए सरकार और गुजरात की तत्कालीन राज्यपाल का विरोध किया था और नारे लिखे थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त राज्यपाल कमला बेनीवाल के खिलाफ भी दुष्प्रचार किया गया था।
गोहिल ने कहा ये लोगों को पता होना चाहिए कि यूपीए सरकार ने कभी भी मोदीजी या अमित शाह को अपनी एजेंसियों या सरकार द्वारा गठित किसी एसआईटी के जरिए तलब नहीं किया था। बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इन दिनों लगातार पूछताछ के लिए इडी दफ्तर जाना पड़ रहा है। दोनों से वहां पर लम्बी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कांग्रेस लगातार सरकार का विरोध कर रही है।