Tuesday - 29 October 2024 - 7:31 PM

खंडवा से अरुण यादव को कांग्रेस ने दिया टिकट, MPCC के रह चुके हैं अध्यक्ष

पॉलिटिकल डेस्क।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपने प्रत्याशियों की एक लिस्ट गुरुवार को जारी की है। इसमें 12 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं जिन्हे पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

छिंदवाड़ा लोक सभा सीट से कांग्रेस ने सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं खंडवा से अरुण यादव को टिकट दिया गया है सीधी से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे अजय सिंह को टिकट दिया गया। जबलपुर से विवेक तन्खा पार्टी के प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा सागर से प्रभुसिंह ठाकुर और दमोह से प्रताप सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है। सतना से राजाराम त्रिपाठी, रीवा से सिद्धार्थ तिवारी, मंडला से कमल मरावी, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय, खरगोन से डॉ. गोविंद, और देवास से प्रहलाद टिपानिया को टिकट दिया गया है।

बता दें कि छिंदवाड़ा को सीएम कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है। यहां से 1996 में कमलनाथ की पत्नी ने भी चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। अब कांग्रेस ने नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह खंडवा से उम्मीदवार बनाए गए अरुण यादव भी अपने क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं। अरुण यादव की पकड़ जमीनी स्तर पर बहुत मजबूत है। वह 14वीं और 15वीं लोक सभा के सदस्य रह चुके हैं। इसके आलावा अरुण यादव 2014 से 2018 तक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी (MPCC) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अरुण यादव मध्य प्रदेश के खरगोन के निवासी हैं। उन्होंने जयपुर के एसएस सुबद्ध जैन कॉमर्स कॉलेज से बीकॉम किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com