जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उनकी एक किताब को लेकर कांग्रेस कुनबे में हलचल पैदा हो गई है।
उनकी किताब में कई ऐसे खुलासे हैं जो कांग्रेस पार्टी के कामकाज पर सवाल उठाते हैं। इनता ही नहीं बीते कुछ दिनों से उनकी किताब के सहारे कई बाते सामने आ रही है और कांग्रेस को लेकर अब सवाल उठा रहे हैं। इस किताब में राहुल गांधी को लेकर कई खुलासे किये गए और टिप्पणी की गई है।
अब सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस का पक्ष रखते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी पर जोरदार जवाबी हमला बोला है और उन्होंने कहा कि शर्मिष्ठा मुखर्जी दूसरी जगह जाने के लिए इस तरह का माहौल बना रही है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ”दिवंगत प्रणब मुखर्जी अपनी आत्मकथा लिख चुके हैं. इसमें वो अपनी सारी जिदंगी की बातें बता चुके हैं. प्रणब मुखर्जी अब स्वर्गीय हो चुके हैं तो ऐसे में कौन कहां से क्या लिखता और पढ़ता है? ये सब लिखने वाले ही जानते हैं। ”
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि शायद दूसरी जगह जाने के लिए भूमिका रची जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिनकी आप बात कर रहे हैं वो (शर्मिष्ठा मुखर्जी) कभी कांग्रेस में भी आईं थी। हमने उम्मीदवार भी बनाया और उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार भी किया. इस दौरान तो हमें पता नहीं लगा। ऐसे में जो खुद (प्रणब मुखर्जी) अपनी आत्मकथा लिख चुके हैं, उसे पढ़िए। दूसरों को खुश करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ”