पॉलिटिकल डेस्क
लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेता लोकलुभावन वादे कर वोटरों को अपने पाले में करने की जुगत में लग गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीब परिवार को सालाना 72 हजार देने का वादा करके बड़ा चुनाव दाव खेला है।
संजीवनी बूटी साबित हो सकता है ‘न्याय’
जानकारों की माने तो राहुल गांधी की मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने देश की महिला वोटरों को अपने पाले में करने के लिए मास्टर स्ट्रोक चला है।
सिर्फ महिलाओं के खाते में ही 72 हजार रुपए सालाना
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम ‘न्याय’ के बारे में बताया कि इस योजना के तहत देश के सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। यानी करीब 25 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ होगा। उन्होंने बताया कि ये कोई टॉप अप स्कीम नहीं है, इसके तहत सिर्फ महिलाओं के खाते में ही 72 हजार रुपए सालाना जाएंगे।
पांच साल बाद गरीबी खत्म हो जाएगी गरीबी
सुरजेवाला ने बताया कि ये स्कीम शहर और गांव दोनों के गरीबों को लाभ पहुंचाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने पहले भी गरीबी को कम किया है, अभी देश में जो 22 फीसदी गरीबी है इस योजना से वो भी खत्म होगी। सुरजलेवाल ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार के पांच साल पूरे हो जाएंगे तो गरीबी खत्म हो जाएगी।
मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम ‘न्याय’ की खास बातें
- 72 हजार रुपये देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को मिलेंगे
- इस स्कीम के तहत ये सुनिश्चित किया जाएगा कि देश में किसी भी परिवार की मासिक आय 12,000 रुपए से कम ना हो। मतलब ये हुआ कि किसी परिवार की मासिक आमदनी अगर 6,000 रुपए हो तो उसे 6,000 रुपए की रकम दी जाएगी।
- कड़ों के हिसाब में देश में 2.5 करोड़ परिवार ऐसे हैं जिनकी मासिक आमदनी 5,000 रुपए या इससे कम है, 5 करोड़ परिवारों की औसत मासिक आय 10,000 रुपए है।
- कांग्रेस का वादा है कि उसकी सरकार बनती है तो इन 7.5 करोड़ परिवारों में 5 करोड़ परिवारों को मिनिमम गारंटी स्कीम का फायदा मिलेगा। इस हिसाब से ये बड़ी स्कीम है।
- इस स्कीम को अगर लागू किया जाता है तो देश के करीब 30 करोड़ परिवारों में से करीब 5 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिलेगा। इस हिसाब से ये एक टार्गेटेड स्कीम है जिसका एक खास मकसद होगा।
- ‘न्याय’ महिला केंद्रित योजना है
- परिवार में मौजूद महिला के खाते में जमा होंगे पैसे
- स्कीम शहरों और गांवों के लिए होगी
- पूरे देश के गरीबों पर लागू होगी
- कोई भी सब्सिडी नहीं काटी जाएगी और सभी स्कीम जारी रहेंगी
- ये दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना होगी