जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘आइटम’ वाले बयान पर राहुल गांधी की नसीहत के बावजूद माफी मांगने से इनकार कर दिया है। इसके बाद एकबार फिर बीजेपी को कांग्रेस पार्टी और उनके शीर्ष नेतृत्व को घेरने का अवसर मिल गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि, राहुल जी ने माना कि कमलनाथ जी की टिप्पणी गलत है। लेकिन दंभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आप ऐसे अहंकारी व्यक्ति को नेता चुनेंगे?
बता दें कि राहुल गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा था, “कमलनाथ जी मेरी पार्टी से हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करता, जिसे कमलनाथ जी ने इस्तेमाल किया। मैं इसकी तारीफ नहीं करता, चाहे कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी ने क्या कहा
इसके बाद कमलनाथ ने कहा, “यह राहुल गांधी की राय है। जो बयान मैंने दिया था, मैंने पहले ही उस संदर्भ को स्पष्ट कर दिया है। मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए, जब मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था? अगर किसी को अपमान महसूस हुआ, तो मैं पहले ही खेद व्यक्त कर चुका हूं।”
बता दें कि, मध्य प्रदेश में उपचुनाव हो रहे हैं और कमलनाथ डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान वह अपनी मर्यादा भूल गए और बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया, जिसके बाद बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर है।
यह भी पढ़ें : भोजपुरी फिल्मों के लिए बनेगा सेंसर बोर्ड
यह भी पढ़ें : डिप्रेशन में क्यों है कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी