न्यूज डेस्क
भारत अपने इतिहास के सबसे गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है। देश में करीब 60 करोड़ लोग पानी की गंभीर किल्लत का सामना कर रहे हैं। करीब दो लाख लोग स्वच्छ पानी न मिलने के चलते हर साल जान गंवा देते हैं। कुछ दिन पहले नीति आयोग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
देश के कई हिस्सों में बढ़ते जल संकट पर पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम अपनी चिंता व्यक्त की थी। उनके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर जल संकट पर चिंता जाहिर की है।
महाराष्ट्र, चेन्नई बुंदेलखंड सहित देश के बड़े हिस्से में पानी की समस्या राष्ट्रीय चिंता का विषय है। जल है तो जीवन है लेकिन अभी जल की बढ़ती कमी हमारे लिए सबसे बड़ा चिंतन है।
हम सबको मिलकर इस समस्या का हल जल्दी निकालना होगा। ऐसा न हो कि कहीं देर हो जाए।#बिनपानीसबसून #SaveWater
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 1, 2019
सोमवार सुबह प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र, चेन्नई, बुंदेलखंड सहित देश के बड़े हिस्से में पानी की समस्या राष्ट्रीय चिंता का विषय है। जल है तो जीवन है लेकिन अभी जल की बढ़ती कमी हमारे लिए सबसे बड़ा चिंतन है। हम सबको मिलकर इस समस्या का हल जल्दी निकालना होगा। ऐसा न हो कि कहीं देर हो जाए।’ प्रियंका ने अपने ट्वीट में #बिनपानीसबसून और #SaveWater जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।
गौरतलब हे कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को पहली बार अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने जल संकट पर काफी ज़ोर दिया और देशवासियों से इससे लड़ने के लिए आह्वान किया।
पीएम ने कहा था कि जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों का, स्वयंसेवी संस्थाओं का, और इस क्षेत्र में काम करने वाले हर किसी का, उनकी जो जानकारी हो, उसे आप जन शक्ति फॉर जल शक्ति के साथ शेयर करें ताकि उनका एक डाटाबेस बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि जिस तरह स्वच्छता को लोगों ने अभियान बनाया, अब वक्त है कि पानी की समस्या को लेकर भी आंदोलन खड़ा किया जाए। प्रधानमंत्री ने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे हैं।
Union Minister for Jal Shakti, Gajendra Singh Shekhawat, will launch “Jal Shakti Abhiyan” today, in Delhi. (file pic) pic.twitter.com/a5L5lLLBBL
— ANI (@ANI) July 1, 2019
इस बीच सोमवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पानी की समस्या को लेकर एक कैंपेन को लॉन्च करेंगे। सरकार की ओर से जल शक्ति अभियान लॉन्च किया जा रहा है, ताकि इस विषय को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके।
बताते चले कि बीते कुछ दिनों में पानी की समस्या को लेकर जो सच्चाई सामने आई है वह खतरनाक है। चेन्नई जैसे शहर को पीने की पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है और लाखों लोग पीने का पानी टैंकर से इस्तेमाल कर रहे हैं। ना सिर्फ चेन्नई बल्कि देश के अन्य इलाकों में भी पानी की समस्या सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो अगले कुछ साल में देश में 21 शहर ऐसे होंगे जहां पर भूजल लगभग खत्म ही हो जाएगा।