जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “देश में चुनाव के रिजल्ट आए हैं. हम पहले से यही कह रहे थे कि ये लड़ाई मोदी बनाम जनता है. 18वीं लोकसभा चुनाव में विनम्रता से जनमत स्वीकार करते हैं. इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. ये नतीजे मोदी के ख़िलाफ़ गए हैं.”
खड़गे बोले, ”ये मोदी की नैतिक और राजनीतिक हार है. सरकारी मशीनरी ने समय-समय पर अवरोध डाला. तमाम नेताओं के ख़िलाफ़ अभियान चलाया. प्रधानमंत्री ने जिस तरह का अभियान किया, वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. मोदी ने जो झूठ फैलाया, जनता ने उसे समझ लिया.”
खड़गे ने कहा- ”लोगों को ये भरोसा हो गया था कि मोदी जी को एक और मौक़ा मिला तो अगला हमला संविधान और लोकतंत्र पर होगा. खुशी इस बात की है कि बीजेपी इस साजिश में सफल नहीं हो पाएगी.” खड़गे ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को धन्यवाद कहा.
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.राहुल गांधी ने कहा- हमारी लड़ाई संविधान बचाने की थी. मैं हिंदुस्तान की जनता, इंडिया के सहयोगियों, कांग्रेस पार्टी के नेताओं और बब्बर शेर कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं.
राहुल गांधी और क्या कुछ बोले
कांग्रेस ने इन चुनाव में दो तीन चीज़ें की. सबसे पहले हमने इंडिया गठबंधन के साथियों का सम्मान किया. उनकी इच्छाओं को साथ लिया. हम एक होकर लड़े. कांग्रेस पार्टी ने स्पष्टता के साथ एक नया विजन दे दिया है.
अदानी के स्टॉक्स तो आपने देखे होंगे. जनता मोदी को अदानी से सीधा जोड़कर देखती है. सीधा रिश्ता है. भ्रष्टाचार का रिश्ता है. चुनाव ने कह दिया है कि नरेंद्र मोदी हम आपको नहीं चाहते हैं. शाह को नहीं चाहते हैं. संविधान को बचाने का काम सबसे गरीब लोगों ने किया है. मज़दूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों ने संविधान को बचाया है.