लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। मोदी ने लोकसभा के दौरान कई जगह इंटरव्यू दिया है। इस दौरान मोदी के रडार पर कांग्रेस और विपक्षी पार्टी रही है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू को लेकर भी पीएम मोदी पर कांग्रेस के निशाने पर आ गए है।
राहुल गांधी मोदी को ट्वीटर पर घेरा है। उन्होंने उन्होंने ट्वीट किया, हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती। जनता के सामने, चौकीदार मक्कारी नहीं चलती। राहुल ने इस ट्वीट् में हैशटैग चौकीदार चोर है लिखा है। राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद सियासी सरगर्मी एकाएक बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मातदान हो चुके हैं। चौथे चरण के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
राहुल गांधी रफाल को लेकर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। राहुल यही पर नहीं रूके हैं। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर करते हुए मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने एक व्यक्ति कविता के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। इस वीडियो में उस व्यक्ति ने पीएम मोदी की कड़ी आलोचना की है। उधर प्रियंका गांधी ने मोदी के इंटरव्यू पर तीखा हमला बोला है।