जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। किसान आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। सरकार किसी तरह से इस मामले को खत्म करना चाहती है लेकिन किसान किसी तरह से पीछे नहीं हट रहे हैं।
आलम तो यह है कि किसानों के तेज होते आंदोलन ने मोदी सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है। किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है, लेकिन अब तक कोई बात नहीं बनी है।
सरकार किसी भी हालत में तीनों नए कानून वापस को लेना नहीं चाहती है। दूसरी ओर किसान अपने इरादे पर अडिग है। उधर किसानों के आंदोलन को राजनीतिक दल का भी समर्थन मिल रहा है।
कांग्रेस लगतार मोदी सरकार को घेर रही है और किसानों को पूरा समर्थन दे रही है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पूरी तरह से किसानों के समर्थन में उतर आये हैं।
यूपी कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर किसान आंदोलन का सर्मथन किया। जानकारी के मुताबिक अजय कुमार लल्लू ताली और थाली बजायी है।
इसके फौरन बाद पुलिस ने उनके ही घर में हाउस अरेस्ट कर दिया है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कड़ाके की ठंड के बीच देश का किसान लगभग 28 दिनों से सड़कों पर है।
ये भी पढ़े: नासिक से दिल्ली चला 5 हजार किसानों का कारवां
ये भी पढ़े: और 15000 किसानों ने घेर लिया अम्बानी का मुख्यालय
ये भी पढ़े: दही के साथ ये चीजें खाते हैं तो हो जाए सावधान
ये भी पढ़े: कोरोना के नए झटके को लेकर यूपी अलर्ट मोड में
ये भी पढ़े: बिना फंड कैसे होगा गायों का पालन- पोषण, पैसा नहीं मिला तो…
इस ठंड के ठिठुरन में किसान लगभग 28 दिनों से सड़कों पर है। भाजपा सरकार किसानों का दमन कर रही है।
आज लखनऊ में बहुखंडी स्थित भाजपा विधायकों – मंत्रियों के आवास पर ताली – थाली बजाकर सरकार का विरोध किया।#किसान_हमारा_अभिमान pic.twitter.com/Yr8zFiPly1
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) December 23, 2020
लेकिन केंद्र सरकार कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। वो किसानों का दमन कर रही है। एमएसपी के आश्वासन पर लल्लू ने कहा क्यों नहीं विधेयक लाकर इसकी गारंटी सरकार दे रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हाथों किसानों को बेचना चाहती है। बता दें किसान और सरकार के बीच अब तक पांच बार बातचीत हुई लेकिन इसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला है।
जाकनारी मिल रही है कि सरकार ने एक बार फिर से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर किसान आज विचार करेंगे। सिंघु बॉर्डर पर 40 किसान संगठनों की बैठक शुरू हो गई है।