न्यूज डेस्क
कांग्रेस के कद्दावर नेता और देश के पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम सीबीआई और ईडी के शिकंजे फंसते नजर आ रहे हैं। सीबीआई हेडक्वाटर में रात गुजारने के बाद गिरफ्तार पी. चिदंबरम को आज दोपहर 2 बजे के बाद रेवन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों की माने तो INX मीडिया मामले में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई उनकी न्यायिक हिरासत मांग सकती है।
सूत्रों की माने तो आज दोपहर को पी. चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई अदालत के विशेष जज अजय कुहाड़ की अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी है। आपको बता दें कि इस अदालत को खासकर भ्रष्टाचार के मामलों को सुनने के लिए बनाया गया है।
दूसरी ओर चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद पूरी कांग्रेस उनके बचाव में खड़ी हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व गृहमंत्री पर हुए कार्रवाई को बदले की राजनीति बता रहे हैं।
पी. चिदंबरम के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश ने लोकतंत्र का गला घुटते हुए देखा है, जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष से काम कर रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है, यही कारण है कि मोदी सरकार लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का एक्शन ले रहे है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ पी. चिदंबरम बल्कि उनके बेटे कार्ति के खिलाफ भी एक्शन ले रही है। उन्हें सिर्फ एक ही अप्रूवर के बयान पर गिरफ्तार कर लिया गया, वो भी उसके बयान पर जिनपर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है।
वहीं, पी. चिदंबरम को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनपर किसी तरह का मामला नहीं बनता है, ये जो भी हो रहा है वो राजनीति से प्रेरित है। आज फिर पी. चिदंबरम की ओर से अदालत में जमानत याचिका दायर की जाएगी। आपको बता दें कि कपिल सिब्बल के घर पर वकीलों की बड़ी बैठक चल रही है, जिसमें कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद आदि शामिल हैं।
दूसरी ओर पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली पहुंच कर कहा कि सरकार उनके पिता को राजनीतिक द्वेष के कारण फंसा रही है। उन्होंने कहा कि वे जंतर मंतर पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे और सीबीआई की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे। बता दें कि कार्ति चिदंबरम भी एयरसेल-मैक्सेस डील में कानूनी शिकंजे में फंसे हुए हैं।
इससे पहले बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी. चिदंबरम ने खुद के बेगुनाह बताया और कहा कि उन्हें फंसाया गया था। पी. चिदंबरम ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया केस में उनके ऊपर कोई आरोप नही हैं। चिदंबरम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए। इस मामले में उनके और परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियादी आजादी है। चिदंबरम ने कहा कि अगर उन्हें जिंदगी और आजादी के बीच में चुनने कहा जाए तो वे आजादी चुनेंगे।