स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हरियाणा में विधान सभा चुनाव करीब है। ऐसे में बीजेपी वहां पर सत्ता में दोबारा लौटने का सपना देख रही है। आलम तो यह है कि वहां पर सत्ता हासिल करने के लिए जुब़ानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान जमकर राजनीतिक मार्यादाओं को तार-तार किया जा रहा है। इसी क्रम खरखौदा की एक रैली में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर बेहद बेतुका बयान दिया है। इसके बाद कांग्रेस ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सोमवार को कांग्रेस ने ट्वीट के सहारे उनपर निशाना साधा। पार्टी ने सीएम के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह निम्नस्तरीय है और बीजेपी के महिला विरोधी चरित्र को दिखाता है। उधर लखनऊ में सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर यूपी कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ट द्वारा हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिये गए अशोभनीय व निन्दनीय बयान के विरोध में सोमवार की शाम को तमाम कांग्रेस जनों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए ऐतिहासिक रूमी गेट चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए खट्टर का पूतला फूंका है।
इस अवसर पर अरशी रजा ने कहा कि हम मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर के बयान की निंदा करते हुए उनसे अतिशीघ्र माफी की मांग करते हैं। खट्टर के बयान की निंदा की और उनसे माफी की मांग की,कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उनकी (खट्टर) टिप्पणी अपमानजनक और असंवेदनशील है। यह उनके और भाजपा के महिलाओं के प्रति अपमानजनक रवैये का स्पष्ट उदाहरण है।
। इस अवसर पर मोहम्मद शफीक, इरफान उल्लाह, मोहम्मद हारुन, शानू काजमी, संदीप पाठक, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद वसीम, पप्पू गुप्ता, अवनीश पाठक, स्वतन्त मिश्रा, मोहम्मद फसी स्दिीकी, राकेश सिंह, राहुल राय, शानू, असीम मुन्ना, अब्बास अली आदि मौजूद थे।
सोनिया गांधी को लेकर खट्टर की फिसली थी जुब़ान
लोकसभा चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और यह कहना शुरू कर दिया था कि पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष चाहिए। खट्टर ने कहा, ‘हमने सोचा यह तो अच्छी बात है।
परिवारवाद से दूर हटना अच्छी बात है लेकिन वे लोग तीन महीने नए अध्यक्ष की तलाश में देश भर में घूमते रहे। तीन महीने बाद कौन अध्यक्ष बना? सोनिया गांधी। खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई।’