Tuesday - 29 October 2024 - 12:41 PM

इन राज्यों के संगठन में फेरबदल की राह पर कांग्रेस

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक के बाद चार राज्यों में संगठन में फेरबदल की शुरुआत हो गई है. तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव करेगी.

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे ही चुके हैं. जानकारी के अनुसार गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भी गुजरात में पार्टी के खराब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद छोड़ने का एलान कर दिया है.

सूत्र बताते हैं कि तेलंगाना और गुजरात के साथ ही पंजाब में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़े बदलाव की तैयारी है. इन राज्यों के नेताओं ने भी सोनिया गांधी से पार्टी में बड़े बदलाव की अपेक्षा की है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने असम और केरल के लिए तीन अखिल भारतीय सचिवों की नियुक्ति की है. इन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. असम में जितेन्द्र सिंह और केरल में तारिक अनवर दोनों राज्यों के महासचिवों की मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें : शाह का एलान वैक्सीन आने के बाद CAA के नियम बनायेगी सरकार

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को फर्जी लाइसेंस से उड़ा रहा था पायलट

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस

यह भी पढ़ें : अयोध्या की इस मस्जिद की तरफ दुनिया के पर्यटक खुद ही खिंचे चले आयेंगे

उल्लेखनीय है कि शनिवार को नई दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ करीब पांच घंटे तक गहन चर्चा हुई थी. इस बैठक में पूर्व प्रधानमन्त्री डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी भी रही. इस बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी का चिन्तन शिविर आयोजित करने पर भी सहमति बनी थी. इस बैठक में राहुल गांधी ने भी कमोवेश वही बातें कीं जो सोनिया गांधी ने की थीं. राहुल गांधी ने नाराज़ नेताओं को मनाने की कोशिश भी की.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com