जुबिली न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उप-चुनावों के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया के बेटे तनुज पूनिया को जैदपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है।
वहीं उपचुनाव के लिए गंगोह सीट पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद को उम्मीदवार बनाया है। गंगोह सीट सहारनपुर जिले के अंतर्गत आती है।
कांग्रेस की ओऱ से मंगलवार शाम जारी किए बयान में कहा गया कि, पार्टी ने गंगोह विधानसभा सीट से नौमान मसूद को, लखनऊ कैंट विधानसभा से दिलप्रीत सिंह को, मानिकपुर विधानसभा से रंजना पांडे को, प्रतापगढ़ विधानसभा से नीरज त्रिपाठी को और जैदपुर विधानसभा से तनुज पूनिया को उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान किया था। कांग्रेस ने हमीरपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए हरदीपक निषाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दें कि यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : आजम की हिमायत करते मुलायम सिंह की कूटनीतिक पैंतरेबाजी
यह भी पढ़ें : हर तरफ गूंज रहा ‘प्रेरणा ऐप’ का विरोध, शिक्षकों में निराशा, सुनेगा कौन
यह भी पढ़ें : यूपी कैबिनेट : 6 फैसलों पर लगी मुहर, इन्हें मिलेगा 10 हजार रुपये महीने आवासीय भत्ता