Friday - 28 March 2025 - 6:53 PM

कांग्रेस सांसद ने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की…

जुबिली न्यूज डेस्क

देशभर में कई शहरों और स्थानों के नाम बदलने की चर्चा तेज हो गई है, और अब यह मुद्दा राजनीतिक बहस का हिस्सा बन चुका है। इस बीच, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठाई है। उनका सुझाव है कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम “माता शाकंभरी देवी” के नाम पर रखा जाए। इस मांग को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है, और इसे मसूद की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिससे वे हिंदू वोटरों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।

इमरान मसूद ने संसद में क्या-क्या मांगे?

इमरान मसूद ने कहा कि सहारनपुर और इलाहाबाद के बीच लगभग 700 किलोमीटर का अंतर है, और वहां से कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मार्ग पर एक नई ट्रेन शुरू की जाए। इसके अलावा, मसूद ने सहारनपुर से लखनऊ तक अलीगढ़ होते हुए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की भी अपील की, ताकि AMU के छात्र इसका लाभ उठा सकें।

सहारनपुर स्टेशन का नाम बदलने के पीछे तर्क

मसूद ने यह भी कहा कि सरकार ने रैपिड रेल को मेरठ तक लाया है, और अब उनका आग्रह है कि इसे सहारनपुर तक बढ़ाया जाए, जिससे दिल्ली पर यातायात का दबाव कम हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने सहारनपुर को एक ऐतिहासिक शहर के रूप में बताया, जहां माता शाकुंभरी देवी का निवास है, और इस कारण उन्होंने सहारनपुर स्टेशन का नाम बदलकर “माता शाकंभरी देवी” रखने की मांग की।

ये भी पढ़ें-यूपी के इस जिले में कथा करने आएंगे धीरेंद्र शास्त्री, जानें कितने दिन…

इसके अलावा, इमरान मसूद ने देवबंद स्टेशन का नाम बदलकर “मौलाना हुसैन अहमद मदनी स्टेशन” रखने की भी मांग की। हालांकि, इस मांग के दौरान उनके माइक की आवाज बंद कर दी गई, जिसके बाद उन्होंने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com