जुबली न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन समारोह में देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को आमंत्रित करने की मांग उठाई है।
वर्तमान में राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई की अध्यक्षता में ही पिछले साल सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने अयोध्या विवाद में राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था। अधीर रंजन ने कहा कि यदि गोगोई को भूमि पूजन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया तो यह उनके साथ अन्याय होगा।
अपने बयान में लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन को लेकर आम लोगों में हर्ष और उल्लास का माहौल है।
कोरोना के कारण इस समारोह में ज्यादा लोगों को निमंत्रण देना मुश्किल है। कार्यक्रम में उद्योगपति आएंगे, सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आएंगे, रामजन्मभूमि आंदोलन के लोग बुलाए जाएंगे तो क्यों ना रंजन गोगोई को भी बुलाया जाए!”
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “क्योंकि वर्षों से कोर्ट मे लंबित राम जन्मभूमि मामले का फैसला देने में जिस मुख्य न्यायाधीश का बड़ा योगदान रहा, उन्हें इस समारोह में निमंत्रण देना जरूरी है और यह अच्छा भी लगेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के आयोजक उन्हें बुलाएं वरना पूर्व मुख्य न्यायाधीश के साथ न्याय नहीं होगा।”
बता दें कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जा कर राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं।
यह भी पढ़ें : तो क्या यह खट्टर सरकार का राजनैतिक पैतरा है?
यह भी पढ़ें : तिहरे हत्याकांड के बाद अखिलेश ने उठाया योगी सरकार पर सवाल