Tuesday - 29 October 2024 - 4:11 PM

कांग्रेस MLA अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी की नीयत पर उठाये सवाल

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना संकट के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश में एक हजार बसों को लेकर शुरू हुई राजनीति अब और तूल पकड़ती जा रही है। अभी तक भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार ही कांग्रेस पर राजनीति करने और फर्जीवाड़े का आरोप लगा रही थी लेकिन अब उनके अपनों ने ही उनके ऊपर भड़कना शुरू कर दिया है। रायबरेली के सदर से कांग्रेस विधायक और गांधी परिवार की बेहद नजदीकी मानी जाने वाली अदिति सिंह ने कांग्रेस पर ही फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कैसा क्रूर मजाक है?

अदिति सिंह ने ट्विटर के जरिए कांग्रेस पर बरसी हैं और कहा है कि अगर बसें हैं तो राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र में क्यों नहीं लगाईं? उन्होंने कांग्रेस को ही कहा है कि इस कोरोना के इस संकट की घड़ी में सियासत न करें।

ये भी पढ़े: अब फेसबुक से व्यापारी बेच सकेंगे अपना सामान

ये भी पढ़े: करोड़ों वेतनभोगियों की जिंदगी से जुड़ा बड़ा सवाल है ये

अदिति सिंह ने जहां कांग्रेस पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया तो वहीं राजस्थान सीएम को निशाने पर भी लिया। अदिति सिंह ने अपने ट्वीट में योगी की तारीफ की और उन्हें इस ट्वीट में टैग भी किया। उन्होंने लिखा की योगी जब कोटा से छात्रों को वापस यूपी लाए तो राजस्थान के सीएम ने भी उनकी तारीफ की थी।

अदिति सिंह ने ट्वीट किया, ‘आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत? एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व ऐबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, यह कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान ,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई?’

ये भी पढ़े: बस पर राजनीति जारी, श्रमिक अब भी सड़क पर

ये भी पढ़े: बस वाली राजनीति में मायावती की एंट्री

अदिति सिंह यहीं नहीं रुकी। उन्होंने एक और ट्वीट किया और राजस्थान के सीएम पर हमला बोला। अदिति ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘कोटा में जब यूपी के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें। तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक ना छोड़ पाई, तब योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com