जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी है। मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दो दिग्गजों सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच चल रहे शह और मात के खेल ने आलाकमान के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर ‘कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा’ इस पर चर्चा होने लगी है।
बता दें, शिवकुमार मंगलवार सुबह राजधानी पहुंचे थे। शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की थी। वहीं, सिद्धरमैया और राहुल की भी खरगे से मुलाकात हुई थी। खरगे ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से भी लंबी बातचीत की।
ये भी पढ़ें-बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती, लिखा- 420; वजह कर देगा हैरान
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सभी पक्षों के साथ बैठकें की है। अब वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ बातचीत के बाद अंतिम फैसला लेंगे। कहा जा रहा है कि जल्द ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस की बैठक शुरू, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सिद्धरमैया
सिद्धरमैया को कर्नाटक का सीएम चुन लिया गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धरमैया को कर्नाटक का सीएम चुन लिया गया है। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सिद्धरमैया 10 जनपथ मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ विधायक भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है थोड़ी देर में उनकी मुलाकात राहुल से होगी।