जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की चार घंटे चली बैठक बगैर किसी नतीजे के खत्म हो गई. भविष्य की रणनीति और पार्टी की मजबूती को लेकर कांग्रेस बहुत जल्दी चिंतन शिविर आयोजित करेगी.
चार घंटे बैठक के बाद भी कांग्रेस को चिन्तन शिविर की ज़रूरत क्यों पड़ रही है यह बड़ा सवाल है. बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी को मज़बूत करने को लेकर ही चर्चा हुई. कांग्रेस वर्किंग कमेटी और अध्यक्ष पद के चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सेन्ट्रल इलेक्शन अथारिटी इस पर पहले से काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कांग्रेस के सभी नेता एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं. सभी को पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहिए. राहुल गांधी ने भी बैठक में लगभग वही बातें कहीं जो सोनिया गांधी ने कही थीं.
यह भी पढ़ें : चुन्नीलाल को छोड़ दो जज साहब वर्ना परिवार समेत गोली से उड़ा दूंगा
यह भी पढ़ें : खुदाई में मिला एक हज़ार साल पुराना मन्दिर
यह भी पढ़ें : 20 साल में दो गुना हुए सांस के मरीज़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि मीटिंग सकारात्मक रही. भविष्य में भी इसी तरह बातचीत होती रहेगी. उन्होंने कहा कि शिमला और पंचमढ़ी की तरह से चिंतन शिविर लगाया जाएगा.