जुबिली स्पेशल डेस्क
चंडीगढ़। पार्टी में अनुशासनहीनता के आरोपों का सामना कर रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सीएम भगवंत मान से मुलाकात करने जा रहे हैं।
इस बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और कहा जा रहा है कि सिद्धू अपने राजनीतिक विकल्पों की तलाश में लग गए है। यह मुलाकात उस समय हो रही जब जब कांग्रेस कार्य समिति की बैठक दिल्ली में होगी।
इस बैठक को कांग्रेस ने ‘चिंतन शिविर’ का नाम दिया है। हालांकि राजनीतिक के जानकारों की माने तो माना जा रहा है कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सिद्धू पर दबाव बनाने की कोशिशों में लगा हुआ ताकि वो कांग्रेस के खिलाफ किसी तरह का बयान न दे।
वहीं सिद्धू ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘पंजाब की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए चंडीगढ़ में कल शाम 5.15 बजे सीएम भगवंत मान से मुलाकात करूंगा। पंजाब का पुनरुत्थान एक ईमानदार सामूहिक प्रयास से ही संभव है।
’बता दे कि पंजाब कांग्रेस में रार थमती नजर नहीं आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले से पार्टी मंं मचा घमासान अब भी जारी है। भले ही हाईकमान के दखल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन वह अभी भी कांग्रेस की परेशानी बढ़ाने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : चर्चा का मुद्दा बन गया अमित शाह को इफ्तार पार्टी का यह दावतनामा
यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की हत्या का राज़ खुला तो सन्न रह गई पुलिस
यह भी पढ़ें : शिवपाल-आज़म की मुलाक़ात क्या कोई नया गुल खिलायेगी
हाईकमान ने अब पंजाब कांग्रेस की कमान अमरिंदर राजा वारिंग को सौंपी है, लेकिन अब भी सिद्धू और सुनील जाखड़ जैसे नेता बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। इससे पहले चुनाव के दौरान भी कई बार जाखड़ और सिद्धू जैसे नेताओं के बयानों से पार्टी को असहज होना पड़ा था।