जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में एक ऐसा मुद्दा उठाया गया है जो यूपी में भारतीय जनता पार्टी नीत योगी सरकार की टेंशन बढ़ा सकती है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम देते हुए पांच न्याय और 25 गांरटियों का ऐलान किया है.
कांग्रेस ने अपने 48 पन्ने के घोषणा पत्र में पेपर लीक का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है. बीते कुछ महीनों में यूपी में पेपर लीक को लेकर योगी सरकार घिर चुकी है. RO/ARO पेपर से लेकर पुलिस भर्ती तक की परीक्षाएं लीक हो गईं थीं.
अब इसी मुद्दे का कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिक्र किया है. कांग्रेस ने कहा है कि पेपर लीक के मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाएगा और पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा.
राहुल ने किया था पोस्ट
इससे पहले 5 मार्च को राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाया था. राहुल ने लिखा था- पेपर लीक उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश भर के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है. पिछले 7 वर्षों में ही 70 से अधिक पेपर लीक के मामलों ने 2 करोड़ से अधिक छात्रों का सपना तोड़ा है. इससे न सिर्फ भविष्य निर्माण के कीमती वर्ष बर्बाद हो रहे हैं बल्कि उनके परिवारों पर भी आर्थिक और मानसिक बोझ पड़ रहा है. लापरवाह सरकार, भ्रष्ट अधिकारी, नकल माफिया और निजी प्रिंटिंग प्रेसों के आपराधिक गठजोड़ को खत्म कर हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की ज़रूरत है.
कांग्रेस नेता ने लिखा था- जब मैंने छात्रों से बातचीत की तो उन्होंने मुझे बताया कि पेपर लीक की तीन मुख्य वजह हैं. बिका हुआ सरकारी तंत्र, निजी प्रिंटिंग प्रेस और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके अधीनस्थ सेवा चयन आयोग. सभी से मिले सुझावों को मिला कर कांग्रेस युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस और फूलप्रूफ प्लान तैयार कर रही है, और बहुत जल्द हम आपके सामने अपना विज़न रखेंगे. हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे! युवाओं का भविष्य INDIA की प्राथमिकता है.
अखिलेश ने लगाए थे गंभीर आरोप
इसी मुद्दे पर सपा नेता अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल किए थे. सपा नेता ने लिखा था- भाजपा सरकार के शासनकाल में जिस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर यूपी बोर्ड तक के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं, उससे उप्र के युवाओं और बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. अब युवा ही नहीं बल्कि जो बच्चे पहली बार वोट डालेंगे उनके बीच भी भाजपा की छवि पूरी तरह धूमिल हो चुकी है और उनके माता-पिता के बीच भी.
ये भी पढ़ें-मंच पर लोगों के बीच ही रोने लगे पप्पू यादव… देखें-बेहद भावुक वीडियो
सीएम ने कहा था – नहीं होंने देंगे खिलवाड़
पेपर लीक के मुद्दे पर सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया था. सीएम ने कहा था ‘परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.’बता दें RO/ARO और सिपाही भर्ती मामले में अभी तक कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और STF द्वारा जांच जारी है.