Friday - 25 October 2024 - 3:23 PM

कांग्रेस ने जारी किया ‘ग्रीन दिल्ली मेनिफेस्टो’, ‘मुफ्त’ पर रहा ज्‍यादा जोर

न्‍यूज डेस्‍क

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, आनंद शर्मा और अजय माकन ने रविवार को घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। इसके साथ ही युवा स्वाभिमान योजना के तहत स्नातक युवाओं को 5,000 रुपये और स्नातकोत्तर युवाओं को 7,500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही है। इसके अलावा वरिष्‍ठ नागरिकों को फ्री बस सेवा देने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र जारी करते हुआ पार्टी की तरफ से कहा गया है कि यह घोषणा पत्र दिल्ली के लोगों से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली में एम्स जैसे पांच अस्पताल बनाने का वादा किया है। इसके साथ ही सभी अवैध कॉलोनियों को नियमित करने और लड़कियों को पीएचडी तक की मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली की वर्तमान सरकार जनलोकपाल बिल के नारे के साथ सत्ता में आई थी। जो जनलोकपाल कांग्रेस सरकार लाई थी, उसे AAP सरकार ने कमजोर कर दिया। सत्ता में आते ही हम 6 महीने के भीतर एक बेहतरीन जनलोकपाल बिल लाएंगे। हम स्नात्तक और स्नात्तकोत्तर बेरोजगार युवाओं को क्रमशः ₹5000 एवं ₹7500 बेरोजगारी भत्ता देंगे। साथ ही, 100 दिन की स्किल ट्रेनिंग करवाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि हम स्नात्तक और स्नात्तकोत्तर बेरोजगार युवाओं को क्रमशः ₹5000 एवं ₹7500 बेरोजगारी भत्ता देंगे। साथ ही, 100 दिन की स्किल ट्रेनिंग करवाएंगे।

वहीं कांग्रेस ने दूसरे घोषणा पत्र का नाम ‘ग्रीन दिल्ली मेनिफेस्टो’ रखा है। दूसरे घोषणा पत्र में पर्यावरण और ईको-फ्रेंडली परिवहन को बढ़ावा देने का वादा किया गया है। बता दें दिल्ली में 8 फरवरी 2020 को 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं जबकि 11 फरवरी को मतगणना होनी है।

कांग्रेस से पहले भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। अब कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिल्ली चुनाव को रोचक बना दिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। इसके लिए तीनों पार्टीं चुनाव प्रचार- प्रसार अभियान में भी जुट चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com