जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस वक़्त सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। सत्ता से बेदखल कांग्रेस राज्यों के चुनावों में कोई खास करिशमा नहीं दिखा पा रही है।
मोदी युग में कांग्रेस की चमक अब फीकी पड़ चुकी है। केंद्र में वो काफी समय से वनवास काट रही है। हालांकि अब कांग्रेस फिर से अपनी खोई हुई साख को पाने के लिए जमनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है।
दूसरी ओर कांग्रेस मोदी सरकार की हर नाकामी को जनता के बीच लेकर जा रही है। कांग्रेस की कोशिश है कि बीजेपी सरकार को सत्ता से बहार किया जाय। कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उसने अपनी रणनिती में बदलाव किया है।
देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आज जयपुर में रैली करने जा रही लेकिन रैली से ज्यादा राहुल गांधी के फिर से अध्यक्ष पद पर बैठने की तैयारी लगती नज़र आ रही है।
राजस्थान में इस रैली को लेकर जो तैयारियां हैं,उससे यही संकेत मिल रहे है कि रहुल गांधी की फिर से अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की जा सकती है।राजस्थान में लगे पोस्टर-बैनर और अखबारों में राहुल गांधी की तस्वीर यहीं बयां कर रही है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को कुछ स्थानीय अखबारों के पहले पन्ने पर जो विज्ञापन दिया गया उसमें भी बीच में राहुल गांधी की ही फोटो नज़र आए रही है। ऐसे ये अटकल लग रही है कि राहुल गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाए की तैयारी चल रही है।
कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कहा था की यह एक राष्ट्रीय रैली है, जिसमें अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे बड़े नेता शामिल होंगे लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर अभी कोई ठोस जानकरी नहीं है।