जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. यूपी में सालों से हाशिये पर गई कांग्रेस अब अपने जनाधार को बढ़ाने में जुट गई है. इसके लिए दलित वोटों पर उसकी खास नजर है. लिहाजा, लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले कांग्रेसी 8 हजार गांवों का अब भ्रमण करेंगे. साथ ही दलित समाज के लोगों के साथ चौपाल कर उनके मन की बात जानेंगे.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर दलित गौरव संवाद कार्यक्रम बढ़ाने का फैसला किया है. लिहाजा, यह कार्यक्रम अब दिसम्बर तक चलेगा. पार्टी के महासचिव अनिल कुमार यादव के मुताबिक पहले हमारे पास यूपी के दलित बाहुल्य गांवों की सटीक जानकारी नहीं थी. अब राज्य के 30 फीसद से अधिक दलित आबादी वाले गांवों का ब्यौरा जुटा लिया गया है. लिहाजा, अब 4 हजार के बजाए 8 हजार गांवों में कांग्रेसी चौपाल लगाकर दलितों से संवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें-आरजेडी की नई लिस्ट से उठे कई सवाल, नीतीश आउट!
फीड बैक से जानेगी उनका मूड
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक कांग्रेस दलितों के बीच चौपाल के साथ-साथ उनके बारे में जानने की कोशिश करेगी. खासकर, दलितों को सरकार से क्या अपेक्षा है. उनके मन में समाज के हित के लिए क्या-क्या विचार आ रहे हैं. क्या मुद्दे हैं. उनके उत्थान के लिए क्या पहल करने की जरूरत है. इसके सुझाव दलित समाज से जुटाकर कांग्रेस उसपर काम करेगी. कांग्रेस की सरकार बनने पर भविष्य में बनने वाली योजनाओं पर दलित समाज के सुझावों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए 2 लाख फॉर्म भरवाए जाएंगे.