जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और बड़े-बड़े वादे भी कर रहे है।
अब कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 30 लाख नौकरी देंगे। उनके इस वादे से बीजेपी की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है क्योंकि कांग्रेस बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर मोदी सरकार को अक्सर घेरती है।
लोकसभा चुनाव का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है और उससे पहले ही बीजेपी और कांग्रेस अलग-अगल नारे देते हुए जनता का विश्वास जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीजेपी 400 पार सीट का नारा दे रही है और मोदी की गारंटी के सहारे चुनाव जीतने का दावा कर रही है।
इतना ही नहीं मोदी ने खुद ही कहा है कि ‘जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है. वहीं अब कांग्रेस की तरफ से आज 400 पार के सामने 30 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है।
कांग्रेस के इस दावे से माना जा रही है उसका वोट बैंक बढ़ सकता है लेकिन ये देखना होगा कि क्या मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए ये वादा काफी होगा।
बता दे कि लोक सभा चुनाव के चलते सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर घमासान देखने को मिल चुका है लेकिन अब पूरी तरह से फोकस लोकसभा चुनाव को लेकर है।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि सर्वे में एक बार फिर मोदी सरकार आती हुई नजर आ रही है लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है और अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार कर डाली है।
बीजेपी ने हाल में सौ से ज्यादा उम्मीदारों का ऐलान किया था और माना जा रही है उसकी अगली लिस्ट भी जल्द आ सकती है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर बैठक की है