जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव करते हुए कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी है।
इसके साथ ही उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष तो हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष के तौर नियुक्ति करने का फैसला किया है। कांग्रेस ने इसकी विस्तार से जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है और बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही पार्टी निवर्तमान पीसीसी प्रेसिडेंट कमलनाथ के योगदान की सराहना करती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के कार्यकाल को जारी रखा है. छत्तीसगढ़ में नेता विपक्ष चरणदास महंत होंगे।
कौन है जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांगे्रस का जानामाना चेहरा है और साल 2013 में पहली बार राउ सीट से विधायक चुने गए थे। इसके अलावा कांग्रेस सचिव और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे। हालांकि इस बार के विधान सभा चुनाव में उनको करारी शिकस्त मिली थी।कमलनाथ सरकार में मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं।