जुबिली स्पेशल डेस्क
हाल ही में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए उनको नंबर वन आतंकवादी कहा था लेकिन अब कांगे्रस ने उनपर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने रवनीत सिंह पर तंज कसते हुए याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने उन्हें क्या कुछ दिया है।
अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, बिट्टू एक बच्चा था, इसको कुछ नहीं आता था, इसके बावजूद राहुल गांधी ने इसको तीन बार सांसद बनाया है और आज वो राहुल गांधी को ही आतंकवादी कहता है।
उन्होंने आगे रवनीत सिंह बिट्टू को जवाब देते हुए कहा, राहलु गांधी आपके कहने से आतंकवादी नहीं बनेंगे, लेकिन आपकी मानसिकता, आपकी बुद्धि, आपके ज्ञान के बारे में देश के लोगों को मालूम हो रहा है कि कितना एहसान फरामोश आदमी है।
अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, अपने आकाओं को खुश करने के लिए कुछ भी कह रहा है, यह जनता भी जानती हैं, राहुल गांधी के पिता ने शहादत दी है, आप उसको आतंकवादी कहते हो जिस व्यक्ति ने अपने पिता के कातिलों को भी माफ कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा, आपको बहुत-बहुत बधाई अगर आपको लगता है कि राहुल गांधी को आतंकवादी बोल कर आपका बीजेपी में कद बढ़ हो रहा है तो कुछ भी बोलिए हमें कुछ भी एतराज नहीं है, लेकिन ऐसी राजनीति अच्छी नहीं है, लोग इसको गद्दारी ही कहते हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा, उनके आकाओं को कहना चाहता हूं, अपने इस मंत्री को समझाने का काम करें।
अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, अपने आकाओं को खुश करने के लिए कुछ भी कह रहा है, यह जनता भी जानती हैं, राहुल गांधी के पिता ने शहादत दी है, आप उसको आतंकवादी कहते हो जिस व्यक्ति ने अपने पिता के कातिलों को भी माफ कर दिया है।
बता दें कि हाल ही राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर भी राजनीति तेज हो गई थी। राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों पर बीजेपी ने कई मौकों पर आलोचना की है।
#WATCH | Sirsa, Haryana: Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Warring says, "… That person (Ravneet Singh Bittu) should be ashamed, he was made MP three times. He did not know anything but despite this Rahul Gandhi made him MP three times and today he says that Rahul… https://t.co/IcpxLHZ1o7 pic.twitter.com/guQfnKR6TJ
— ANI (@ANI) September 16, 2024