न्यूज डेस्क
एग्जिट पोल्स के नजीतों से जहां भाजपा के हौसले बुलंद हैं वहीं विपक्षी दलों में उथल-पुथल का माहौल है। एग्जिट पोल्स के नतीजों को देखते हुए नेता अपने लिए विकल्प भी तलाशने लगे हैं। ऐसा ही कर्नाटक में देखने के मिला है।
एग्जिट पोल्स ने कर्नाटक में भी बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन का अनुमान लगाया है और इसी आधार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन बेग ने खुले तौर पर कहा, ‘अगर जरूरत पड़े तो मुसलमानों को भाजपा से हाथ मिला लेना चाहिए।’
ये भी पढ़े: चुनाव खत्म होते ही टीवी सेट से गायब हुआ नमो टीवी
पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता बेग ने कहा कि अगर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) फिर सत्ता में लौटता है तो मैं विनम्रता से मुस्लिम भाइयों से अपील करूंगा कि वे हालात से समझौता कर लें। जरूरत पड़े तो उनसे हाथ मिला लें। हमें किसी एक पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहना चाहिए। कर्नाटक में मुस्लिमों के साथ क्या हुआ? कांग्रेस ने उन्हें सिर्फ़ एक सीट दी।’
ये भी पढ़े: नितिन गडकरी ने भी एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर उठाया सवाल
यह पूछे जाने पर कि क्या वे खुद कांग्रेस छोडऩे पर विचार कर रहे हैं? रोशन बेग ने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो मैं जरूर ऐसा करूंगा। मैं किसी पार्टी में अपमानित होकर नहीं रह सकता। हम सम्मान और गरिमा के साथ अपनी जिंदगी जीते हैं। जहां हमें सम्मान नहीं मिलेगा, वहां हम नहीं रहना चाहेंगे। जो हमें प्यार से अपने साथ बिठाएगा, हम उसके साथ जाना पसंद करेंगे।’