जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह चौंकाते हुए अचानक आजादपुर मंडी पहुंच गए। वह सुबह करीब 4 बजे मंडी पहुंचे। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं और मजदूरों से बातचीत की। आजादपुर मंडी में अपने बीच राहुल गांधी को पाकर सब्जी विक्रेता और मजदूर चौंक गए। लोग उनके चारों तरफ आकर खड़े हो गए। राहुल गांधी आजादपुर मंडी में ऐसे समय पहुंचे हैं जब टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। माना जाता है कि उन्होंने सब्जी विक्रेताओं और मजदूरों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।
इसके पहले शनिवार को राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें दिल्ली की आजादपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता रोते हुए दिख रहा था। वीडियो में सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने आंसू भरी आंखों से कहा, ‘टमाटर बहुत महंगे हैं। मेरे पास इसे खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं।’परेशान किसान ने कहा, ‘हमें यह भी पता नहीं है कि हम इसे किस कीमत पर बेच पाएंगे। अगर वे बारिश में भीग गए या स्टॉक में कुछ हो गया, तो हमें नुकसान होगा।’ राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है।
ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के 4 जिलों में धारा 144 लागू, स्कूल बंद
राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर रहे
महंगाई और टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर पिछले कुछ समय से राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने में लगी है। वहीं, गरीब भोजन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल ने टमाटर, दाल, गैस सिलेंडरों के दामों का जिक्र कर सरकार पर निशाना साधा था।