जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गायों की मौत को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चिंता व्यक्त की है। इसलिए उन्होंने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाये हैं। साथ ही कहा है कि गौशाला निर्माण के लिए सरकार के प्रयास विफल साबित हुए हैं। गायों की भलाई के नाम पर गौवंशों की स्थिति दयनीय हो गयी हैं।
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र में लिखा कि, ‘ललितपुर में गायों के शव को देख कर मन व्यथित है। इन तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है कि चारा-पानी न मिलने की वजह से उनकी मौत हुई।
प्रदेश के कई जगहों से गायों की मरने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सरकार द्वारा जो प्रयास गौशाला निर्माण के लिए किये जा रहे थे वो विफल साबित हुए हैं। गायों की भलाई के नाम पर गौवंशों की दुर्दशा हो रही है।
उन्होंने आगे लिखा कि अधिकारियों और गौशाला संचालकों के भ्रष्टाचार से गायें मर रही हैं। आवारा पशुओं से सभी किसानों को बड़ा आर्थिक नुक़सान हो रहा है। गांधी जी भी गाय को करुणा का काव्य मानते थे। गाय करोड़ों भारतीयों की मां है। गायों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना लागू की है।यूपी सरकार भी इस योजना से प्रेरणा ले सकती है।
लगाये ये आरोप
इसके अलावा प्रियंका ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि सत्ता में आने के समय आपने गौ-वंश की रक्षा और गौशालाएं बनवाने की बात की थी। लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। इस संदर्भ में आपकी घोषणाओं के बावजूद सरकार के प्रयास पूरी तरह से विफल हो रहे हैं।
गायों की भलाई के नाम पर गौवंश की दुर्दशा हो रही है। गौशालाएं खोली जरुर गयी लेकिन सच यह है कि वहां गौ-वंश को चारा और पानी नहीं सिर्फ असंवेदनशीलता मिलती है।
भ्रष्ट अफसर व गौशाला संचालक पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। पूरे प्रदेश में हर दिन न जाने कितनी गायों भूखी प्यासी मर रही हैं। जहां गौशालाएं इस परिस्थिति में हैं, वहां आवारा पशु की स्थिति तो और भी भयंकर है। किसान पूरी तरह से हलकान हैं। वे रात-रात भर जागकर अपनी फसलों की रक्षा कर रहे हैं। फसलों की रक्षा के लिए उन्हें हजारों-लाखों खर्च कर खेतों की तारबंदी करवानी पड़ रही है।’
ये है पूरा मामला
बता दें कि बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर एक दर्जन से अधिक गोवंशों के शवों के कई वीडियो वायरल हुए। इसके बाद जिले के कांग्रेसी नेताओं ने इस वीडियो को कस्बा सौजना स्थित जुमनझिर गोशाला का बताया साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर गोशालाओं का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़े : रामपुर के हुनर हाट में स्वदेशी कलाकारों की कला की शानदार नुमाइश
ये भी पढ़े : योगी सरकार बनवाने जा रही है इंडो- नेपाल बॉर्डर की सड़क
इस दौरान कई खामियां सामने आई। इस पर डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ यादव, लेखपाल घनश्याम दास सेन और पशु चिकित्सा अधिकारी रंजीत कुशवाहा दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। वहीं, ग्राम प्रधान अजयवीर विक्रम के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं।