न्यूज डेस्क
अब कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कार्यों की प्रशंसा करने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेताओं की आलोचना झेल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शाशि थरूर ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक बार फिर से अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर निशाना भी साधा है।
शशि थरूर का आरोप है कि पिछले छह साल में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि पिछले 6 सालों में हम क्या देख रहे हैं? उन्होंने कहा कि पुणे में मोहसिन शेख नाम के शख्स की हत्या के साथ ये सिलसिला शुरु हुआ है।
इसके बाद उत्तर प्रदेश में मोहम्मद अखलाक को मार दिया गया और कहा गया कि उसके पास बीफ था, लेकिन बाद में ये बात सामने आई कि उसके पास बीफ नहीं था। अगर ये बीफ था भी तो उसे मारने की इजाजत इन लोगों को किसने दी थी।
शशि थरूर ने कहा कि पहलू खान के पास गाय को ले जाने का लाइसेंस था, लेकिन उसे भी भीड़ ने मार दिया। क्या चुनाव के एक नतीजे ने इन लोगों को इतनी ताकत दे दी है कि वे कुछ भी कर सकते हैं, किसी को भी मार सकते हैं?
शशि थरूर ने कहा कि क्या यही हमारा भारत है और क्या हिंदू धर्म यही कहता है। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं लेकिन इस तरह का नहीं। लोगों को जय श्री राम कहने के लिए मारा जाता है, ऐसा करना हिंदू धर्म का अपमान है। यह भगवान राम का अपमान है कि लोग उनके नाम का इस्तेमाल करके मारे जा रहे हैं।
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, “यहां मेरा हिंदू नजरिया है। वहां हिंदूत्व का उनका नजरिया है और हर किसी का अपना हिंदूवादी तरीका है। यही जादू है क्योंकि हिंदूत्व कोई कठोर तरीका नहीं बताता है।”
शशि थरूर ने कहा कि भारत अब एक ऐसा देश बन गया है जहां सहिष्णुता के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति का ध्रुवीकरण हुआ है और इसके लिए खासतौर पर सत्ताधारी दल के कृत्य और पसंद जिम्मेदार हैं।
बताते चले कि इससे पहले गत दिनों राजस्थान के जयपुर में गाय के लिए लोगों की हत्या पर लोग पूछते हैं सवाल पर शशि थरूर ने कहा था कि गाय के नाम पर हो रही उन्मादी हिंसा (मॉब लिंचिंग) से दुनिया में देश शर्मशार हो रहा है। विदेश में लोग पूछते हैं कि गाय के नाम पर लोगों से मारपीट और हत्या क्यों की जा रही है।
उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि आपके देश में गाय के नाम पर लोगों की हत्याएं क्यों हो रही हैं। सरकार कुछ करती क्यों नहीं है। ऐसी घटनाओं के कारण दुनिया में देश का माहौल इस कदर खराब हो रहा है कि निवेशक यहां आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर लोगों की हत्याएं होना बंद हो