Tuesday - 12 November 2024 - 5:49 AM

सिंधिया के ‘लोकसेवक’ बनने के बाद MP में सियासी हलचल बढ़ी!

न्‍यूज डेस्‍क

मध्‍य प्रदेश की सरकार बनने के बाद से ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई खुले तौर बाहर आ गई थी, जो धीरे-धीरे सुलगती हुई अब बड़ा रूप लेने लगी है।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है। अब उनका बायो लोक सेवक और क्रिकेट प्रेमी हो गया है। इससे पहले सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद लिखा हुआ था।

अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल बदलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफ़ाइल में कहीं भी कांग्रेस पार्टी का ज़िक्र नहीं है।

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाल के दिनों में कई ऐसे बयान आए थे जिससे ये लग रहा था कि उनके और कांग्रेस पार्टी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। सिंधिया ने कर्जमाफी, बाढ़ राहत राशि के लिए सर्वे और बिजली कटौती के मामले में खुद की पार्टी वाली कमलनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया था, जिसकी वजह से बीजेपी को कमलनाथ सरकार पर हमला करने के कई मौके मिले।

सूत्रों की माने तो मध्‍य प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सिंधिया खेमे के मंत्री और उन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग शुरू से कर रहे हैं। साथ ही सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस के 30 विधायक सिंधिया के साथ हैं और ये सभी विधायक गायब बताए जा रहे हैं। इस बात को लेकर मध्‍य प्रदेश से लेकर दिल्‍ली तक अफरातफरी का माहौल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com