न्यूज़ डेस्क।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। एक तरफ कांग्रेस सदन में हंगामा कर रही है तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को इस मुद्दे पर क्लीन चिट दे दी है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि यह असंभव है कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर के मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष को मध्यस्थता के लिए कहेंगे। शशि थरूर ने यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस विवादास्पद टिप्पणी के बाद दिया है जिसमें ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के बाद कहा था कि पीएम मोदी ने कश्मीर के मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता के लिए कहा था।
थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप की क्लास लगाते हुए कहा है कि ट्रंप सरासर झूठ बोल रहे हैं। शशि थरूर ने कहा कि ‘ट्रंप को पता नहीं है कि वह क्या कह रहे हैं। हो सकता है उन्हें मसले की जानकारी हो या फिर किसी से उन्हें इसके बारे में ब्रीफ नहीं किया हो। ये असंभव है कि मोदी किसी दूसरे से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता को लेकर कहेंगे।
शशि थरूर ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस बात का थोड़ा भी अंदाजा है कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं। ट्रंप को या तो समझाया नहीं गया है या समझ नहीं आया है कि (प्रधानमंत्री) मोदी क्या कह रहे हैं या फिर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता पर भारत की स्थिति क्या है। मोदी ऐसा कह ही नहीं सकते है। विदेश मंत्रालय को ये स्पष्ट करना चाहिए कि दिल्ली ने कभी इसकी (तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की) हिमायत नहीं की है।’
I honestly don’t think Trump has the slightest idea of what he’s talking about. He has either not been briefed or not understood what Modi was saying or what India’s position is on 3rd-party mediation. That said, MEA should clarify that Delhi has never sought his intercession. https://t.co/DxRpNu6vw2
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 22, 2019
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की, मुलाकात के दौरान इमरान ने अमेरिका के सामने कश्मीर का मुद्दा उठाया और अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी भी उनसे इस मामले में मध्यस्थता के लिए कह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : मोदी के साथ दिख रहा बच्चा इस नेता का है पोता
यह भी पढ़ें : बीजेपी के हिन्दू-प्रेम को ममता बनर्जी क्यों दे रही हैं चुनौती