जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस रणनीति तैयार करने में जुट गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को कांग्रेस के महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है. इन नेताओं के साथ सोनिया बेलगाम महंगाई और कोरोना महामारी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह बैठक संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले बुलाई गई है. ज़ाहिर है कि कांग्रेस अब सरकार को पेट्रोल-डीज़ल के दामों को लेकर संसद में घेरने का मन बना चुकी है.
यह भी पढ़ें : किसानों के मुद्दे पर प्रियंका ने सीएम योगी से मांगी यह गारंटी
यह भी पढ़ें : इस पिछड़ी मुस्लिम बिरादरी के अधिकार के लिए लड़ेगी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : जब राजपूतों के दरवाजों से गुज़रा घोड़े पर सवार अनुसूचित जाति का दूल्हा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : राम नाम पर लूट है लिखापढ़ी में लूट
इस बैठक के अलावा कांग्रेस हाईकमान ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 22 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाक़ात का फैसला किया है. इस बैठक में पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी चर्चा की जायेगी.