जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की हार से कांग्रेस अब कुलदीप बिश्नोई से काफी नाराज है और माना जा रहा है कि उनके खिलाफ पार्टी अब एक्शन लेने के मुड में है।
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटाने के साथ-साथ पार्टी से निलंबित करने का मन बना लिया है।
इतना ही नहीं विधानसभा से सदस्यता रद्द कराने के लिए अध्यक्ष को पत्र भी लिखने की तैयारी में है। वहीं कुलदीप बिश्नोई भी आरपार की लड़ाई में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके बगैर नाम लिए कांगेस पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते। पार्टी से छुट्टी के संकेत के बाद भी कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट के कवर इमेज को नहीं बदला है। कवर इमेज में गांधी परिवार के लोग हैं।
ऐसे हारे माकन
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता पंवार को 36 वोट मिले, जबकि कार्तिकेय शर्मा के खाते में प्रथम वरीयता के 23 मत गए और 6.6 वोट भाजपा से स्थानांतरित होकर आए, जिससे उनके मतों की कुल संख्या 29.6 हो गई। इस मुकाबले में माकन को 29 वोट हासिल हुए, लेकिन दूसरी वरीयता का कोई वोट न होने के कारण वह हार गए।