जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ-साथ अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। उसने दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची फाइनल करनी शुरू कर दी है। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित नई दिल्ली से चुनाव लड़ाने की तैयारी है।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवद्र यादव बादली से चुनाव लड़ायेंगे जबकि रोहित चौधरी नांगलोई, रागिनी नायक वजीरपुर, अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर, अनिल चौधरी पटपडग़ंज और मुदित अग्रवाल चांदनी चौक से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
मौजूदा विधायकों को टिकट दिया जा सकता है। उनमें कांग्रेस हारून यूसुफ को बल्लीमारान से, अली मेहंदी को मुस्तफाबाद से और अब्दुल रहमान को जो कि सीलमपुर से मौजूदा विधायक हैं चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 लोगों की सूची तैयार की है। पहली लिस्टी में पार्टी ने 11 और दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
बता दे कि दिल्ली में 75,000 नए युवा मतदाताओं को जोड़ने के साथ कुल मतदाता संख्या 1.5 करोड़ तक पहुंच गई है।
चुनाव प्रचार के दौरान मुख्य जोर आम आदमी पार्टी की सरकार के 10 वर्षों के कामकाज और BJP की रणनीति पर रहेगा। इस चुनाव के नतीजे दिल्ली की राजनीति के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति पर भी गहरा प्रभाव डाल सकते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारी तेज हो गई है। यह चुनाव फरवरी 2025 में होने की संभावना है। 2020 में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस बार भी चुनावी मैदान में हैं। AAP ने पहले ही अपनी 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कई मौजूदा विधायकों को बदला गया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में लौटने का सपना देख रही है और कांग्रेस की कोशिश है कि इस बार आम आदमी