जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है। ऐसे में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस बहुत जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करेगी लेकिन अभी तक कांग्रेस ने तय नहीं किया है वहां पर सीएम कौन होगा। कर्नाटक के सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम की रेस में सबसे आगे है।
उधर बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि खडग़े तय करेंगे कर्नाटक का नया सीएम कौन होगा। दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। माना जा रहा है कि कल खडग़े सोनिया गांधी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर एक नाम तय कर लेंगे और नये सीएम का एलान किया जा सकता है।
कांग्रेस के खेमे से एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर एक अहम बैठक भी हुई. इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और केसी वेणुगोपाल शामिल हुए।
मीटिंग में 3 फॉर्मूले पर चर्चा हुई है. अब देखना है कि कर्नाटक में कांग्रेस किस फॉर्मूले पर आगे बढ़ेगी। क्या ढाई-ढाई साल के सीएम का फॉर्मूला होगा या कर्नाटक को एक सीएम और एक डिप्टी सीएम मिलेगा।
फॉर्मूला 1
इसी फॉर्मूले के तौर पर सिद्धारमैया एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद दिया जाएगा। इसके साथ ही डीके शिवकुमार कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर भी काम करते रहेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे को इस पर फैसला आज ले सकते हैं।इसकी साथ ये भी कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार को डिप्टी पद के साथ ही दो अहम मंत्रालय भी दिए जा सकते हैं। वहीं, उनकी पसंद से 3 मंत्री भी बनेंगे।
फॉर्मूला 2
इसके तहत पहले ढाई-ढाई साल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सत्ता सौंपी जाये सिद्धारमैया सत्ता सौंपी जाये और फिर अगले ढाई साल डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जाये।
फॉर्मूला 3
तीसरे फॉर्मूला में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनेंगे जबकि डीके शिवकुमार उनके डिप्टी सीएम होंगे लेकिन साथ में दूसरा उप मुख्यमंत्री लिंगायत समुदाय से होगा. तीसरा उप मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक समुदाय से होगा।