जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए है और किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर है। बीजेपी ने कुल 240 सीट जीती है जबकि कांग्रेस को 99 सीट से संतोष करना पड़ा है।
ऐसे में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है लेकिन बीजेपी अपने सहयोगियों के सहारे तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे और नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी भी करेंगे लेकिन मोदी की तीसरी पारी बैसाखियों के सहारे चलेगी और पिछले दो पारी में उनकी दमदार रही है लेकिन इस बार उनकी नई सरकार कमजोर रहेगी। अगर आप इतिहास के पन्नों को उठाकर देखेंगे तो आपको ये पता चल जायेगा बड़ी पार्टी बनने के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया था लेकिन बीजेपी शायद ही ऐसा करे।
अब आप सोच रहे हैं कि आखिर ये क्या मामला है। फ्लैशबैक में जाना होगा और आज से करीब साढ़े तीन दशक पहले 1989 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें जरूर जीती थी।
उस वक्त राजीव गांधी कांग्रेस के पीएम बनने वाले थे लेकिन राजीव गांधी ने सरकार बनाने से कदम पीछे खींच लिया था। कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव राजीव गांधी की अगुवाई में लड़ा था, जिसमें कांग्रेस को 197 सीटें मिली थींं जबकि जनता दल के हिस्से में 143 सीटें आईं थी।
ऐसे में कांग्रेस चाहती थी तो अपनी सरकार बना लेती लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने थे।
1984 में कांग्रेस ने 414 सीट जीतकर अपना दबदबा कायम किया था लेकिन 1989 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 197 सीटें जीती थी और सबसे बड़े दल के तौर सामने आई थी जबकि जनता दल के हिस्से में 143 सीटें आईं थी। 1984 की तुलना में कांग्रेस को 1989 में 217 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था।
कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर की पार्टी जनता दल बनी थी। उस वक्त के तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमन ने कांग्रेस को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया लेकिन राजीव गांधी ने 1889 के चुनाव नतीजे को अपने खिलाफ जनादेश बताते हुए पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और सरकार बनाने से भी इंकार कर दिया।
कांग्रेस के कदम पीछे खींच लेने के बाद जनता दल ने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया। एक बार फिर इतिहास उसी राह पर खड़ा है लेकिन फर्क है कि उस वक्त कांग्रेस थी लेकिन इस बार बीजेपी उसी स्थिति का सामना कर रही है।
बीजेपी ने 240 सीटें जीती है और बहुमत से काफी पीछे लेकिन सहयोगियों के सहारे वो अपनी सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि कांग्रेस ने चुनावी नतीजों को मोदी के खिलाफ बताया है।
कांग्रेस ने चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव के नतीजे सामने आते ही स्टॉक मार्केट धड़ाम से गिर गया।
राहुल ने संवाददाताओं से बात करते हुए इसका भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, कि आपने अडानी जी के स्टॉक्स देखे होंगे। जनता अडानी जी को मोदीजी से जोडक़र देख रही है। यह सीधा संबंध, भ्रष्टाचार का संबंध है। उन्होंने कहा कि देश ने नरेंद्र मोदी जी को साफ कह दिया है, कि हम आपको नहीं चाहते हैं।
देश ने साफ-साफ कह दिया है कि हम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को नहीं चाहते। हमें उनका देश चलाने का तरीका नहीं पसंद। हमें उनका संविधान को अपमान करना नहीं पसंद। यह नरेंद्र मोदी को एक बड़ा संदेश है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने इस चुनाव में हिस्सा लिया। मुझे भारत के लोगों पर गर्व है। मुझे उन लोगों पर गर्व है जो संविधान पर हो रहे हमलों के खिलाफ खड़े रहे हैं।