जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में आगामी 3 नवंबर को 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी दल चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं, इसी बीच घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डा कृपाशंकर को बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी जन अधिकार पार्टी कांग्रेस पार्टी(JAP) ने समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
बाबू सिंह कुशवाहा का समर्थन मिलने के बाद इस सीट पर कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे उम्मीदावर को मजबूती मिलने की सम्भावना है।
बता दें कि, बसपा सुप्रीमो मायावती के पुराने साथी रहे पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा का इस क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है। वह पिछले कई महीनों से लगातार सक्रिय हैं और उनका संगठन गांव-गांव तक पहुंच बना चुका है। ऐसे में बीजेपी समेत अन्य दलों के लिए इस सीट पर लड़ाई टक्कर की हो गई है।
यह भी पढ़ें : रानी राजेन्द्र कुमारी : बुंदेलखंड की दूसरी लक्ष्मीबाई
JAP के समर्थन की घोषणा को लेकर सोमवार को घाटमपुर में एक अतिथिगृह में प्रेस कान्फेरेंस का आयोजन हुआ। जिसमे कांग्रेस की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री और झांसी के पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश सचिव विकास अवस्थी, विधान सभा उपचुनाव के समन्वयक पार्षद जेपी पाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी उपस्थित हुईं।
वहीं जन अधिकार पार्टी की तरफ से समर्थन की घोषणा के लिये मंच पर प्रह्लाद मौर्य (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), कालीचरन कुशवाहा (मंडल प्रभारी झांसी) और किरण कुशवाहा प्रदेश महासचिव और जिलाध्यक्ष प्रदीप कोरी, सर्वेश कमल और मनोज कुशवाहा आदि मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में दोनो पार्टियों (कांग्रेस और जन अधिकार पार्टी) के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : अब देश नहीं दुनिया के मंचों पर सुनाई देगी एटा के घुंघरू की खनक
यह भी पढ़ें : कौन लगाना चाहता है NDA में सेंध
यह भी पढ़ें : जब एक बच्ची की जान बचाने के लिए नॉनस्टॉप दौड़ी ट्रेन