Tuesday - 29 October 2024 - 5:17 AM

क्या Sachin Pilot को अलग-थलग करने की हो रही तैयारी?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं को लेकर भी अटकले तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की टीम के कई नेता एक-एक करके उनका साथ छोड़ रहे हैं।

ऐसे में सचिन पायलट के कांग्रेस छोडऩे को लेकर कयासों का दौर जारी है। हालांकि सचिन पायलट ने अब तक इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है लेकिन पिछले काफी दिनों से अपनी सरकार से नाराज चल रहे हैं। अशोक गहलोत के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल रखा है।

उधर सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस भी अब उतनी उत्साहित नहीं जितने पहले हुआ करती थी। दरअसल कांग्रेस को अशोक गहलोत पर ज्यादा भरोसा है और माना जा रहा है कि अगला चुनाव भी उनके सहारे लड़ा जायेगा।

ऐसे में सचिन पायलट को अलग-थलग करने की तैयारी भी चल रही है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्टमें उनका नाम शामिल नहीं किया गया। इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कुल 40 नेताओं के नाम जिनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी शामिल है।

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। इससे ये पता चल रहा है कि आने वाले दिनों सचिन पायलट के खिलाफ कांग्रेस जा सकती है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी में चार ऐसे नेता हुआ करते थे जो राहुल गांधी के खास बताये जाते थे लेकिन इसमें दो नेताओं ने अब राहुल गांधी का साथ छोड़ बीजेपी के पाले में जा पहुंचे हैं।’

चार नेताओं की बात की जाये तो इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा का नाम शामिल है।

ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद जितिन प्रसाद ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है। अब बड़ा सवाल है कि अगला नम्बर किसका है जो आने वाले वक्त में राहुल से किनारा कर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com