जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एक और बड़ा फैसला लिया है.पार्टी ने दोनों लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. कांग्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव स रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्रों में AICC के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
कांग्रेस ने रायबरेली में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की ड्यूटी लगाई है. कांग्रेस द्वारा रायबरेली सीट से पर्यवेक्षक बनाए जाने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस बड़ी जिम्मेदारी और भरोसे के लिये शीर्ष नेतृत्व का आभार. अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-श्रावस्ती में समाजवादी पार्टी ने बदला अपना प्रत्याशी, ये वजह आई सामने
रायबरेली और अमेठी दोनों सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. इस बीच सूचना है कि रायबरेली में आज शाम लगभग 5:30 बजे प्रियंका गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी. जहां बूथ स्तर से लेकर जिले स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगी. रात लगभग 10 बजे अमेठी के लिए निकलेगी. वहां भी बैठक करेंगी. सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी अब 18 मई तक रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस से ही अमेठी और रायबरेली के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी.