जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 लोगों को जगह दी गई है।
इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल है जबकि राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने तीन सीएम के बेटों को कांग्रेस ने टिकट दिया है। दूसरी लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि ‘असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दी गई।
उन्होंने आगे कहा कि इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य श्रेणी, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है।
हाल में ही बगावत करने वाले कमलनाथ के बेटे के नकुल एक बार फिर छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने एक बार फिर टिकट दिया है। छिंंदवाड़ा में कांग्रेस का दबदबा है, इस वजह से कमलनाथ के बेटे को टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को लोकसभा का टिकट कांग्रेस दिया है।
वैभव को कांग्रेस ने जालौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए नजर आयेंगे। वहीं असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को असम की जोरहाट से सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। 40 वर्षीय गौरव असम की कलिएबोर सीट से दो बार से सांसद रह चुके हैं।
बता दें कि उनके पिता तरुण गोगोई लंबे समय तक असम के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव बेहद करीब है और माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इस हफ्ते चुनाव का ऐलान कर सकती है।
इसको लेकर चुनावा आयोग की पूरी तैयारी है। राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है जबकि राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पीएम मोदी लगातार सक्रिय है और राज्यों को दौरा कर जनता के बीच जा रहे हैं जबकि